Chhattisgarh

राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय पहचान: ISRO-SAC ने रायपुर के DEO हिमांशु भरतिया को किया सम्मानित

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था अक्सर संसाधनों, परिणामों और नवाचार को लेकर सवालों के घेरे में रही है। लेकिन रायपुर जिले से एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसने राज्य स्तर की सीमाओं को तोड़ते हुए राष्ट्रीय मंच पर जगह बनाई है।जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्री हिमांशु भरतिया को भारत के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO Space Applications Centre (ISRO-SAC), अहमदाबाद द्वारा Certificate of Appreciation देकर सम्मानित किया जाना इसी बदलाव का प्रमाण है।राज्य बनाम राष्ट्रीय स्तर की सच्चाईजहाँ राज्य स्तर पर शिक्षा योजनाएँ अक्सर आंकड़ों, निरीक्षण रिपोर्ट और फाइलों तक सीमित रह जाती हैं, वहीं रायपुर में उन्हीं योजनाओं को राष्ट्रीय संस्थान से जोड़कर ज़मीन पर उतारा गया।PM श्री स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को सीधे ISRO-SAC से जोड़ना कोई सामान्य प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सोच वाला कदम माना जा रहा है।ISRO की मुहर, सिर्फ सम्मान नहीं संदेशISRO-SAC द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र में श्री हिमांशु भरतिया के प्रयासों को “Truly Commendable” बताया गया है। यह पंक्ति अपने आप में एक बड़ा संदेश है 👉 जब राज्य का एक जिला सही दिशा में काम करता है, तो राष्ट्रीय संस्थान स्वयं पहचान देता है।क्यों अलग है रायपुर मॉडल?राज्य स्तर पर जहाँ शिक्षा = पाठ्यक्रम + परीक्षावहीं रायपुर मॉडल में शिक्षा = विज्ञान + नवाचार + राष्ट्रीय संस्थान से जुड़ावयही वजह है कि जहाँ कई जिलों में PM श्री स्कूल केवल नाम तक सीमित हैं, वहीं रायपुर में वे ISRO जैसे संस्थान से सीखने का माध्यम बने।प्रशासनिक इच्छाशक्ति का उदाहरणयह सम्मान सिर्फ एक अधिकारी का नहीं, बल्कि उस प्रशासनिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है जो यह दिखाती है कि सरकारी स्कूल भी देश के वैज्ञानिक भविष्य की नींव बन सकते हैं अगर सोच राज्य की नहीं, राष्ट्र की हो।शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लिए बेंचमार्क बनेगी और राज्य की शिक्षा नीति को राष्ट्रीय स्तर से जोड़ने का रास्ता खोलेगीराज्य की फाइलों से निकली शिक्षा, ISRO-SAC ने रायपुर मॉडल पर लगाई राष्ट्रीय मुहरछत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय मंच तक: DEO हिमांशु भरतिया को ISRO-SAC का सम्मानजब जिला आगे बढ़े, तो राष्ट्र पहचान देता है — रायपुर शिक्षा मॉडल की बड़ी जीत

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!