कबीरधाम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियों और दलाल गिरफ्तार

कबीरधाम। पुलिस ने देहव्यापार चलाने वाले दलाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान अटल आवास क्षेत्र, घुघरी रोड स्थित एक घर में दबिश दी गई। इस कार्रवाई में तीन युवतियों और एक दलाल को हिरासत में लिया गया। आरोपी दलाल ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बुलाता और उनसे देहव्यापार कराता था।
व्हाट्सऐप के जरिए नेटवर्क संचालित
पुलिस जांच में पता चला कि दलाल गोलू लहरे (35 वर्ष) इस नेटवर्क को व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से चला रहा था। वह युवतियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजकर डील करता था। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
पुलिस का अभियान और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अमित पटेल के नेतृत्व में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में साइबर थाना और थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम ने महिलाओं और महिला आरक्षकों की टीम के साथ दबिश दी।
कानूनी प्रावधान और हिरासत
दलाल गोलू लहरे का पता वार्ड क्रमांक 17, मिनीमाता चौक, कवर्धा है। सभी हिरासत में लिए गए युवतियों और दलाल के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र की सामाजिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।









