हाथी ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में जंगली हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। हाथी के कुचलने से युवक के मौत की संभावना जताई जा रही है। यह घटना अंबिकापुर के ग्राम पंचायत खैरवार के गाड़ा घाट के समीप जंगल में युवक का सर कुचला हुआ लाश मिला। 2 दिन पूर्व इसी जंगल में जंगली हाथी दल से बिछड़ कर आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हाथी हमले से हुई मौत की पुष्टि की जाएगी।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही जंगली हाथी अपने दल से बिछड़कर अंबिकापुर मुख्यालय स्थित खैरवार के जंगल में है। इसके बावजूद वन विभाग के द्वारा लाख दावा किया जा रहा था कि जंगल के आसपास घनी आबादी होने के कारण वन विभाग के कर्मचारी दिन-रात जंगली हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। इसके बावजूद जंगली हाथी के द्वारा एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया जाना वन विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।