BemetaraChhattisgarh

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश , 17 राईस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

बेमेतरा: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के 126 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर कुल 664056.8 मे. टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिला एवं अन्य जिले (बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, दुर्ग एवं रायपुर) के राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग हेतु 09 मार्च 2023 तक संपूर्ण उपार्जित धान का शत् प्रतिशत उठाव कर उठाव के विरूद्ध 52 प्रतिशत चावल भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जा चुका है।

Related Articles

शासन के निर्देशानुसार कस्टम मिलिंग चावल का जमा शीघ्रता से कराया जाना है। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा 17 ऐसे राईस मिलर्स जिनका मिलिंग क्षमता के अनरूप जमा चावल का प्रतिशत 50 प्रतिशत या उससे कम है उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर चावल जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। शासन के निर्देशानुसार मिलिंग क्षमता के अनुरूप चावल जमा नहीं किये जाने के विरूद्ध चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधनों एवं छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के किये गये अनुबंध के शर्तों के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!