Bhilai-DurgChhattisgarh

आरोपी पत्नी गिरफ्तार…महिला ने गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट

दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला पिछले दो तीन दिनों से बीमार थी। सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला भिलाई निवासी संगीता सोनी (39 साल) ने बुधवार देर रात अपने पति दिलीप सोनी (45 साल) का गला दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक महिला पिछले तीन चार दिन से बीमार थी। घर वालों का कहना है कि उसके ऊपर किसी भूत प्रेत का साया था। इसके चलते उन्होंने तांत्रिक से झाड़फूंक भी करवाया। महिला घर में अपने पति और एक बच्चे के साथ रहती थी। बुधवार देर रात जब सभी सो रहे थे तो महिला उठी और उसने दुपट्टे से फंदा बनाया। इसके बाद दिलीप सोनी का उससे गला घोंट दिया।

बगल में ही उसका भाई भी अपने परिवार के साथ रहता है। दिलीप के बड़े भाई जितेंद्र सोनी ने बताया कि भतीजे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वो लोग उठे। उन्होंने देखा कि दिलीप बिस्तर में मृत पड़ा है, उसके मुंह से झाग जैसा निकल रहा है। इसके बाद उन लोगों ने 112 में फोन करके पुलिस को सूचना दी और दिलीप को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!