ChhattisgarhPoliticalRaipur
फिर छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे…राहुल गांधी और वेणुगोपाल भी करेंगे दौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश दौरा भी जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे 26 अगस्त को प्रदेश आएंगे। खड़गे के बाद राहुल गांधी 2 सितंबर और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को प्रदेश में आने वाले हैं। पीसीसी दीपक बैज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बाद 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितंबर को केसी वेणुगोपाल रायपुर आएंगे।