रायगढ़ पर्यावरण विभाग आया हरकत में दो महीने में प्रदूषण से संबंधित की ताबड़तोड़ कार्यवाही
रायगढ़ / इन दिनों रायगढ़ स्थित पर्यावरण विभाग पूरे जोश के साथ हरकत में आ गया है। पिछले दो महीनो में फ्लाई ऐश संबंधी दर्जनों कार्यवाही विभाग के द्वारा की गई है। इस कार्यवाही से उन लोगो के मुंह पर विराम लग गया है जो कहते थे की पर्यावरण विभाग जिले में बढ़ते प्रदूषण के मामलो में कार्यवाही नही करता।
पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों में हड़कंप है। जिले के बीएस स्पंज,सालासर स्पंज, जे एस डब्लू , एस के एस पावर जनरेशन एनटीपीसी लारा ,ये सब ऐसे उद्योग हैं जिन पर पर्यावरण विभाग ने कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लगाया है । बीएस स्पंज पर तो दो बार कार्यवाही की गई है।
फिर चाहे उद्योगों में साफ सफाई का अभाव हो गया फ्लाई ऐश के परिवहन में लापरवाही हो पर्यावरण विभाग ने सभी मामलों पर गंभीरता से कार्यवाही की है। वाकई में रायगढ़ जिले में उद्योगों के द्वारा बढ़ते प्रदूषण के मामले में पर्यावरण विभाग नकेल कसता दिखाई दे रहा है।