Bhilai-DurgChhattisgarh

53 से अधिक अपराधियों का दुर्ग पुलिस ने निकाला जुलूस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दुर्ग शहर में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 53 से अधिक बदमाशो को पकड़ा और सरे बाजार इनका जुलूस भी निकाला। इनमें अधिकांश वे आरोपी थे जो पहले से ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुके थे और कई फरार थे इनमें कुछ जेल से वापस आकर छुपते फिर रहे थे। इन बदमाश चाकूबाजो को पुलिस ने सुबह 4 बजे घेराबंदी कर पकड़ा।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में सभी थाना प्रभारियों के बीच पहचान परेड कराए जाने के बाद इनका सिविल सेंटर चौपाटी के पास जुलूस भी निकाला गया। ताकि लोगों के बीच इनका डर खत्म हो। इसके बाद इन्हें दोबारा अपराध में शामिल न होने की शपथ भी दिलाई गई। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इनमें से कई आदतन अपराधी है औऱ कई जेल में छिपते घूम रहे थे, जिसे आज सुबह घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!