ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और सुनील के खिलाफ पूरक चालान दाखिल

रायपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य के कुख्यात शराब घोटाले में फंसे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और सुनील दत्त के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। 2,000 पन्नों की इस चार्जशीट में घोटाले में दोनों आरोपियों की संलिप्तता का ब्यौरा दिया गया है। इसके अलावा फरार आरोपी विकास अग्रवाल उर्फ शिबू के खिलाफ भी अलग से चार्जशीट दाखिल की गई है।

20 नवंबर को होगी सुनवाई

बता दें कि, आरोपी विकास अग्रवाल शराब घोटाले के सिलसिले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर का दाहिना हाथ माना जाता है। विकास फिलहाल अपने परिवार के साथ फरार है। कोयला घोटाले से जुड़ी हाल ही में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 3 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए सौम्या को दस दिनों के रिमांड पर रखा है। उसने एसीबी कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की है, जिस पर कल 20 नवंबर को सुनवाई होगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!