ChhattisgarhRaipur

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मुख्यमंत्री निवास के घेराव में होंगे शामिल

 रायपुर :  भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ़ हल्ला बोलते हुए 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहा है. इस हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में युवा रायपुर में जुटेंगे, जिनका नेतृत्व करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या राजधानी रायपुर आ रहे हैं.

Related Articles

भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 24 अगस्त को प्रात 7:50 बजे बैंगलोर से प्रस्थान करेंगे, और प्रातः 9.40 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. विमानतल पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद तेजस्वी विमानतल से प्रदेश भाजपा कार्यालय रवाना होंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भाजयुमो कार्यकर्ता तेजस्वी सूर्या का स्वागत करेंगे.

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे, जिसके बाद दोपहर 1 बजे भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन में शामिल होंगे, और आंदोलन के उपरांत शाम को दिल्ली रवाना होंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रभारी आलोक ढंगस, दीपज्योति मुंड सोमवार को ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ चुके हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!