Chhattisgarh

CG : बस्तर सांसद ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री से की सौजन्य मुलाकात, रखी विभिन्न विकास कार्यों की मांग

Related Articles

 जगदलपुर : दिल्ली प्रवास के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की और बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी। बस्तर जिला के भाजपा नेता संग्रामसिंह राणा ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के NH-30 पर आमागुड़ा महाराणा प्रताप चौक में होने वाले लगातार सड़क हादसों के कारण बस्तर वासियों की अकाल मौतों की समस्या को देखते हुए सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से फ्लाईओवर निर्माण की मांग की।

सांसद ने विशेष रूप से फ्लाईओवर की अपील

सांसद ने विशेष रूप से NH-30 के लालबाग आमागुड़ा चौक पर फ्लाईओवर बनाने की अपील की, जिससे इस प्रमुख सड़क दुर्घटना की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने धमतरी से जगदलपुर के बीच फोरलेन सड़क की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

बस्तर सांसद ने NH-30 को जगदलपुर से नगरनार और जगदलपुर को भारतमाला एक्सप्रेसवे से जोड़ने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जगदलपुर से सुकमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को फोरलेन बनाने की योजना पर भी चर्चा की। सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से NH-63 को जगदलपुर नगर से जोड़ने के लिए भी अनुरोध किया। इस मुलाकात के दौरान संग्रामसिंह राणा और रमन चौहान भी उपस्थित थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!