Chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला पंचायत में 13 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही में विभिन्न श्रेणी के 13 संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र 25 मार्च 2025 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम स्वप्रमाणित फोटो के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पते पर पंजीकृत डॉक-स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।

व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जाएगा। विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिले की वेबसाइट www.gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की वेबसाइट www.bihan.gov.in से विज्ञापन का अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

संविदा पदों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयक के 2 पद एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह जिला ग्रामीण विकास प्रशासन के अंतर्गत लेखापाल/सहायक वर्ग-दो के 1 पद, शीघ्रलेखक के 1 पद, सहायक वर्ग-तीन के 4 पद, वाहन चालक के 1 पद, भृत्य के 2 पद और चौकीदार के 1 पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!