ChhattisgarhRaipur

नवा रायपुर में खुलेगा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ,केंद्रीय मंत्री अमित शाह रखेंगे आधारशिला

रायपुर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वह यहां नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राज्य की फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

Related Articles

डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि शाह बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के एक शिविर का भी दौरा करेंगे तथा अपने दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।शर्मा जिनके पास गृह विभाग भी है, ने संवाददाताओं को बताया कि शाह दो दिवसीय दौरे पर 22 जून (रविवार) को रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर में एनएफएसयू और राज्य फोरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है तथा इसे केंद्र द्वारा लगभग चार सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य फोरेंसिक लैब एनएफएसयू के करीब ही छह से सात एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शाह अगले दिन सुरक्षाबलों के एक शिविर (बस्तर क्षेत्र में) का दौरा करेंगे।शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान शाह राज्य में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सली विस्फोट की घटना में मृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

इस महीने की नौ तारीख को राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर गिरपुंजे की मृत्यु हो गई थी।वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। जनवरी, 2024 से राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने चार सौ से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र में 21 मई को एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) को मार गिराया था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!