Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक सफर पर असर


छत्तीसगढ़ / रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर चौथी रेलवे लाइन बिछाने के काम को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट के कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 से ज्यादा ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

Related Articles

इतना ही नहीं, 6 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लिया गया है। रेल प्रशासन के अनुसार, चौथी लाइन का यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे भविष्य में इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बेहतर और समयबद्ध हो सकेगी।

इस 16 दिनों की अवधि में ट्रेन रद्द होने से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अफसोस की बात यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

रेलवे का कहना है कि यह निर्माण कार्य भविष्य के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे इस रूट पर नई ट्रेनों को चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय पर ट्रेनों की उपलब्धता मिलेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!