ChhattisgarhRaipur

रायपुर: मुक्तिधाम उन्नयन कार्य में गड़बड़ी, ठेकेदार और उपअभियंता को नोटिस

रायपुर। नगर निगम जोन-3 के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड स्थित गांधी नगर मुक्तिधाम में हो रहे उन्नयन कार्य में गड़बड़ी सामने आने के बाद नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल ने ठेकेदार मेसर्स एटी कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर निर्माण कार्य सुधारने के निर्देश दिए हैं।


निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल

स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीसी नाली का ढाल और बेस निर्माण गुणवत्ता विहीन है। इसके चलते ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में सुधार नहीं किया गया तो निविदा रद्द कर उसे काली सूची में दर्ज किया जाएगा।


उपअभियंता को कारण बताओ नोटिस

इस मामले में स्थल निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर उपअभियंता श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बताया गया कि करीब 6 लाख रुपये का यह ठेका नवंबर 2023 में दिया गया था, जिसे 5 महीनों में पूरा करना था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ।


अफसरों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण

जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता सुशील गोडेस्टस और सहायक अभियंता नरेश साहू की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ठेकेदार निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है, जिससे यह साफ हो गया कि उपअभियंता की निगरानी कमजोर रही और ठेकेदार पर कोई नियंत्रण नहीं था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!