ChhattisgarhRaipur

अनियंत्रित होकर खारुन नदी में गिरा ट्रक, मौके पर मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायुपर के महादेव घाट से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खारुन नदी में जा गिरी। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनिमत यह रही की हादसे के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा थी। इस दौरान उसने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक को नदी में उतार दिया। इस घटना के बाद ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Truck fell into Kharun river: बता दें कि, इस पूरे मामले में एक बार फिर ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। वहीं पूरा मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!