ChhattisgarhRaipur

FIR विवाद: महुआ मोइत्रा ने पुलिस को कहा बेवकूफ, अमित शाह पर बयान से मचा घमासान

रायपुर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा का विवादों से नाता लगातार गहराता जा रहा है। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद रायपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। अब मोइत्रा ने वीडियो जारी कर न केवल अपना पक्ष रखा बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस को भी “बेवकूफ” कह दिया।

Related Articles

FIR दर्ज और वीडियो प्रतिक्रिया

रायपुर के माना थाना में गोपाल सामंतों की शिकायत पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कहा था – “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख दूं।” इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई।

वीडियो में महुआ मोइत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि अंग्रेज़ी में कही गई बात का गलत अनुवाद कर पेश किया गया है। उन्होंने अमित शाह को “सम्मानीय” भी कहा और कहा कि FIR निराधार है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह इस मामले को कोर्ट में चुनौती देंगी।

पुलिस पर तीखा हमला

मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को निशाने पर लेते हुए कहा, “पुलिस बेवकूफ है, उसे भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करनी चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि इससे पुलिस की बदनामी ही होगी। सांसद ने अपने बयान के समर्थन में यह भी कहा कि पहले भी हाई कोर्ट ने ऐसे मामलों को खारिज किया है।

सियासी बवाल जारी

महुआ मोइत्रा का यह विवादित बयान और FIR अब सियासी तूल पकड़ चुका है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!