ChhattisgarhRaipur

वाहन चालक की लापरवाही आई सामने, कार की जबरदस्त टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे

रायपुर। राजधानी रायपुर में लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चालकों की वजह से आए दिन सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ताज़ा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां घड़ी चौक के पास शुक्रवार की तड़के सुबह ऑटो और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार से आ रही थी और सामने से जा रहे ऑटो को सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ऑटो चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि, कार चालक नशे की हालत में तो वाहन नहीं चला रहा था। गौरतलब है कि, राजधानी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने ट्रैफिक व्यवस्था और चालकों की लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!