Chhattisgarh

मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण, मरीजों को मिलेगी त्वरित जांच सुविधा

राजनांदगांव। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय, राजनांदगांव परिसर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस मशीन की स्थापना पर 12 करोड़ 5 लाख 92 हजार 500 रुपये की लागत आई है।

सीटी स्कैन मशीन लगने से अब आम नागरिकों को त्वरित और सटीक जांच सुविधा उपलब्ध होगी। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

लोकार्पण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए मॉडल्स का अवलोकन भी किया। इनमें ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मॉडल शामिल थे। इन प्रदर्शनों के जरिए नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे सुधार और तकनीकी उपयोग की जानकारी दी गई।

इस मौके पर महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज लुका समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को सराहते हुए इसे जिले के लिए मील का पत्थर बताया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!