Chhattisgarh
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 16 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों के लगातार प्रयासों से 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली लंका और डूंगा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय थे।
Related Articles
- सरगुजा में कोयला चोरी फिर तेज, ईंट भट्ठा सीजन में माफिया सक्रियJanuary 30, 2026
- छत्तीसगढ़ में फिर लौटेगी ठंड, सरगुजा संभाग में तापमान गिरने का अलर्टJanuary 30, 2026
बता दें कि, वर्ष 2025 में अब तक कुल 164 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं। लगातार सर्चिंग अभियान के दबाव और सरकार की नीति के चलते नक्सलि आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
इससे पहले भी नारायणपुर में 8 लाख के इनामी नक्सली डॉक्टर सुखलाल समेत आठ माओवादियों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।








