BilaspurChhattisgarh

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन,4 हिरासत में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर न्यायधानी बिलासपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों और पुलिस ने दबिश देकर धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

Related Articles

दरअसल, हिन्दू संगठनों को सूचना मिली थी कि, सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका क्षेत्र में एक घर में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का खेल चल रहा है।। हिंदू संगठन ने पुलिस को सूचना देते हुए के घर दबिश दी। यहां ईसाई धर्म प्रचारक प्रार्थना सभा के जरिए लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। वहीं मौके पर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्रियां भी बरामद हुईं। आरोपियों के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, बीते कल भी न्यायधानी से धर्मांतरण का मुदा सामने आया था। मस्तूरी के भोथीडीह लावर में रवि केवट के घर प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का खेल चल रहा है। हिंदू संगठन ने पुलिस को सूचना देते हुए रवि केवट के घर दबिश दी। यहां ईसाई धर्म प्रचारक प्रार्थना सभा के जरिए लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। वहीं मौके पर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्रियां भी बरामद हुईं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर रवि केवट सहित अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button