Chhattisgarh

 आज ही निपटा लें पैसों से जुड़े काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक…कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान

Bank : अगर आप जनवरी के अंतिम सप्ताह में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो अभी से योजना बदल लेना बेहतर होगा। Bank Strike January 2026 के कारण आम लोगों को लगातार कई दिनों तक बैंकिंग सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है।

हालांकि हड़ताल सिर्फ एक दिन की है, लेकिन छुट्टियों के संयोग से बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज ठप रहने की आशंका है। दरअसल, 24 जनवरी को चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पहले से ही बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 जनवरी को हड़ताल होने पर 24 से 27 जनवरी तक बैंक शाखाएं पूरी तरह बंद रह सकती हैं।

यूएफबीयू ने यह हड़ताल सप्ताह में पांच कार्य दिवस यानी 5 Day Banking Week लागू करने की मांग को लेकर बुलाई है। मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और यूएफबीयू के बीच बाकी दो शनिवारों को भी अवकाश देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है।

बैंक यूनियनों का कहना है कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर कुल कार्य समय में कोई कमी नहीं होगी। इसके बावजूद इस मांग को टालना कर्मचारियों के साथ अन्याय है। यूनियनों ने तर्क दिया है कि आरबीआई, एलआईसी, स्टॉक एक्सचेंज और केंद्र-राज्य सरकार के कार्यालय पहले से ही पांच दिवसीय कार्य प्रणाली पर काम कर रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!