BijapurChhattisgarh

नक्सल संगठन को एक बार फिर झटका, एक साथ 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सभी पर थे लाखों रुपये के इनाम

 बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में सरकार और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच बीजापुर जिले में नक्सल संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।

Related Articles

यहां पर 19 नक्सलियों ने एक साथ आतंक का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था। वहीं समर्पण के बाद सभी को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

सरेंडर करने वाले सभी 19 नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के PLGA बटालियन के सदस्य,PPCM, ACM, AOB डिवीजन,और मिलिशिया लेवल के नक्सलियों ने DIG CRPF देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने समर्पण किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!