ChhattisgarhRaipur

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिव्यांग पर्वतारोही को सहायता राशि देने ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ के दौरान की थी घोषणा

राजधानी रायपुर में आज आयोजित ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व के तीन महाद्वीप के उच्च शिखर को फतह करने वाले दिव्यांग पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू को राज्य का गौरव बताया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद पर्वतारोहण अभियान को पूरा कर राज्य को गौरवान्वित करने के लिए श्री चित्रसेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया।

Related Articles

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिव्यांग पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू को उनके चौथे पर्वतारोहण अभियान के लिए शासन की ओर से 12 लाख 60 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उक्त राशि श्री चित्रसेन को सीएसआर मद से प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर दिव्यांग पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। श्री चित्रसेन साहू ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “आपके सहयोग के लिए सादर धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी। अब माउंट अकोंकागुआ की कठिन चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी का नाम फिर से गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करूंगा।“

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद बीते तीन वर्ष में विकास का नया छत्तीसगढ़ मॉडल लोगों के सामने आया है। छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करते हुए समावेशी विकास की दिशा में काम किया गया है। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और गर्व के इस मौके पर आज राजधानी रायपुर में ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से 20 हजार से अधिक धावक शामिल हुए। इस आयोजन में विश्व के तीन महाद्वीप के उच्च शिखर को फतह करने वाले दिव्यांग पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू भी शामिल हुए।

Nitin Lawrence

Related Articles

One Comment

  1. You are so interesting! I don’t suppose I’ve read a single
    thing like that before. So nice to discover another person with some unique
    thoughts on this issue. Seriously.. thanks for starting this up.
    This website is something that’s needed on the web, someone with a little originality!

Back to top button
error: Content is protected !!