Chhattisgarh

15 मवेशियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत….

कोंडागांव। कोंडागांव थाना क्षेत्र के मर्दापाल में जंगल में चर रहे मवेशियों पर गाज गिरने से 15 की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी गांव के सरपंच से लेकर अन्य उच्च अधिकारियों को दी।

मामले की जानकारी देते हुए ओलधर कोर्राम ने बताया कि उसका छोटा भाई लिमधर व धनसिंह के मवेशी घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में चर रहे थे कि कल दोपहर को आए आंधी तूफान के चलते सभी मवेशी एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए थे। इसी दौरान बिजली चमकने के साथ ही गाज गिरने से धनसिंह की 12 मवेशी व लिमधर के 3 मवेशियों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!