रायपुर में पंजाब और दिल्ली की 190 लीटर अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग और पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई कर है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने रायपुर पुलिस की सहायता से रायपुर रेलवे स्टेशन से 190.54 लीटर अवैध जब्त की है। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बता दें कि आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्ली एवं पंजाब प्रान्त की लाए हुए प्रीमियम विदेशी अवैध कुल 190.54 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपियों को जेल भेजा गया है।
आबकारी अधिकारियो में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जेबा खान टेकबहादुर कुर्रे ,रविशंकर पैकरा ,आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार ,प्रकाश देशमुख द्वारा कार्रवाई की गई है l संयुक्त कार्रवाई में रेलवे उप निरीक्षक ए.जेड.चौधरी, मुख्य आरक्षक पी.के.मेश्राम , वी.सी.बंजारे,आरक्षक देवेश सिंह,आबकारी आरक्षक रविन्द्र देवांगन, का विशेष योगदान रहा |