ChhattisgarhSukma

CG : दो-दो लाख के एक महिला सहित 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 सुकमा : छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं ‘‘ नियद नेल्लानार’’ योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, खोखली विचारधारा, नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा किए जाने वाले भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित 2 नक्सलियों (1) महिला रोशनी उर्फ पोड़ियाम सुक्की(पीएलजीए पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख छ0ग0 शासन द्वारा)(2) नंदू उर्फ नंदा पोड़ियाम(प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्य ईनामी 2 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) सुकमा पुलिस के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कियानक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!