ChhattisgarhKorba

20 बडे़ बकायादारों पर संपत्ति जब्ती का खतरा मंडराया, निगम ने दी हिदायत

कोरबा :  नगर पालिक निगम कोरबा ने राजस्व के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. बड़े बकायादारों पर कार्यवाही कर दबाव बनाया जा रहा है. निगम क्षेत्र के कोरबा और टीपी नगर जोन के 20 बडे़ बकायादारों पर संपत्ति जब्ती का खतरा मंडरा रहा है. यह सभी निगम के सबसे बड़े बकायादार हैं, जिन्हें 1 सप्ताह का समय देते हुए हिदायत दी गई है. जिसके अनुसार उन्हें सम्पूर्ण बकाया राशि निगम में जमा कराना होगा. ऐसा नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही की जा सकेगी. नगर निगम को बकायादारों, करदाताओं से एक बड़ी राशि की वसूली करनी हैं. दिक्कत यह भी है कि 50 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि के बकायादारों की संख्या काफी अधिक मात्रा में है. ऐसे बकायादारों से करोड़ों रुपये की राशि निगम द्वारा वसूला जाना है.डिमांड व वारंट के बावजूद इन बकायादारों द्वारा बकाया कर राशि जमा नहीं किया गया है. हाल ही में निगम द्वारा 1 लाख रुपये से अधिक के बकायादारों के नाम सार्वजनिक भी किए गए थे.

Related Articles

इसके बाद बकाया राशि का कुछ भाग निगम कोष में जमा कराया गया, लेकिन शेष बकाया राशि जमा नहीं कराई गई. बकाया राशि जमा होने के कारण कोरबा और टीपी नगर जोन में कड़ी कार्यवाही की तैयारी है. 20 सबसे बडे़ बकायादारों पर जब्ती फेहरिस्त की कार्यवाही की गई है. जिन्हें 7 दिन का समय दिया गया है. निगम के राजस्व अधिकारियों ने ऐसे बकायादारों को सख्त चेतावनी दी है. सम्पूर्ण बकाया कर राशि जमा नहीं होने पर संपत्ति की सीलिंग व कुर्की की कार्यवाही की जाएगी

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!