Chhattisgarh

बस्तर में 24 BJP नेताओं को मिली ‘X’ श्रेणी की सुरक्षा, विधानसभा चुनाव प्रचार में है नक्सलियों से खतरा

बस्तर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के अलग-अलग विधानसभा के कुल 24 नेताओं को केंद्र सरकार ने उन्हें ‘X’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बस्तर में नक्सलियों के खतरे के बीच चुनाव प्रचार के लिए इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। हालांकि यह सुविधा उन्हें सिर्फ 31 दिसंबर 2023 तक ही मिलेगी।

सुरक्षा पाने वालों में दंतेवाड़ा के सबसे ज्यादा 10 नेता शामिल हैं। इनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, भाजपा के जिला महामंत्री संतोष गुप्ता और धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य नेता हैं। कुछ ब्लॉक स्तर के भी नेता हैं, जिन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है।

बीजापुर के 9 नेताओं को भी मिली सुरक्षा

इसके अलावा बीजापुर के 9 नेताओं को भी सुरक्षा मिली है। इनमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, कमलेश मंडावी, लव कुमार रायडू, छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के सदस्य फूलचंद गागड़ा समेत अन्य नेता शामिल हैं।

सुकमा, कांकेर के 2 और कोंडागांव के एक नेता को प्रोटेक्शन

सुकमा के BJP जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी को सुरक्षा मिली है। जबकि कोंडागांव से सिर्फ एक ही नेता को एक्स श्रेणी की सुरक्षा में रखा गया है। कांकेर से देवलाल दुग्गा और भरत मतियार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

क्या है X श्रेणी सुरक्षा

एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीआईपी के साथ दो कमांडो जवान तैनात रहते हैं। यह एक प्रकार की प्रथम स्तर की सुरक्षा प्रणाली है। अगर अलर्ट गंभीर है, तो इस श्रेणी को छोड़कर वाई श्रेणी या अन्य दूसरी श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!