Ambikapur
3 की मौत, 3 घायल… दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर
अंबिकापुर । भारत में प्रति वर्ष होने वाले सड़क हादसे का आंकड़ा बताया कि भारत में लगभग प्रत्येक वर्ष 5 लाख रोड एक्सीडेंट होता है। इसमें से 1 लाख 5 हजार लोगों की मृत्यु और 4 लाख 5 हजार लोग घायल होते हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 2022 में 13279 सड़क दुर्घटना हुआ। इसमें 5834 लोगों की मौत और 11695 लोग घायल हुए थे। इसी बीच सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हादसा मणिपुर ताना इलाके में हुआ है. वही तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है.।
पुलिस ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हुई है।जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है।