ChhattisgarhRaipur

बिलासपुर से 3 नई फ्लाइट्स: जगदलपुर, प्रयागराज और जबलपुर के लिए एक जून से शुरू होगी हवाई यात्रा

रायपुर। तीन साल से अधिक समय से चल रहे प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट को एलाइंस एयर कंपनी ने दो माह पहले बंद कर दिया था। इसलिए बिलासपुर से सातों दिन के स्थान पर सिर्फ दो दिन  दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट उपलब्ध थी। इसके खिलाफ शहर के लोग आंदोलन करने लामबंद होने लगे थे। इसका असर भी देखने को मिला। एलाइंस एयर कंपनी ने प्रयागराज, जबलपुर के साथ बिलासपुर- जगदलपुर के बीच नई हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। एक जून से लागू होगा।

1 मार्च 2001 से बिलासपुर से कमर्शियल हवाई सेवा शुरू हुई। इसके साथ ही बिलासापुर हवाई अड्डे से सप्ताह में आठ फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और  दिल्ली के लिए चलती थी। बिलासपुर-कोलकाता और बिलासपुर-दिल्ली सीधी हवाई सेवा शुरू करने के साथ ही एलाइंस एयर कंपनी ने पहले से चल रही फ्लाइट प्रयागराज और जबलपुर का संचालन बंद कर दिया गया है। वर्तमान में सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार और गुरूवार को  दिल्ली और कोलकाता हवाई सेवा का लाभ लोगों को मिल रहा है। एलाइंस एयर कंपनी द्वारा रिवाइज्ड शेड्यूल 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इसके बाद नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!