ChhattisgarhBilaspur

भंवर गणेश मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले चोरों पर 5 हजार का इनाम, 7 दिन बाद भी आरोपियों का नहीं मिला सुराग

बिलासपुर। भंवर गणेश मंदिर से सेवादार को बंधक बनाकर प्राचीनकालीन गरुण देव की काले ग्रेनाइट से बनी मूर्ति चोरों को पुलिस वारदात के सात दिन बाद भी ढूंढ नहीं पाए है। ऐसे में अब SSP पारुल माथुर ने मूर्ति चोरों को पकड़वाने के लिए 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के इटवा पाली की है।

मस्तूरी के इटवा पाली में स्थित भंवर गणेश मंदिर में 10-11वीं शताब्दी की प्राचीन गरुण देव की मूर्ति थी। जहां मंदिर में सो रहे सेवादार महेश केंवट पर अज्ञात चोरों ने कट्‌टा अड़ा दिया और उसके आंख, हाथ-पैर व मुंह को बांधकर मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद से मस्तूरी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चोरों की तलाश कर रहती रही है। अब SSP ने आमजनों से मदद की अपील की है। चोरों की जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखने का भी भरोसा दिलाया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!