ऑनलाइन सट्टा संचालक नंदलाल लालवानी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। तिल्दा में ऑनलाइन सट्टा संचालक नंदलाल लालवानी गुट और दूसरे पक्ष के बीच पैसों की लेन देन को लेकर विवाद हुआ, जिसको लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा। इन गुटों के खिलाफ रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किए। अपराध पंजीबद करने के बाद आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आज सात लोगों को जेल भेजा गया। साथ ही महिलाओं को जमानत मुचलका में छोड़ा गया। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता नंदलाल लालवानी राष्ट्रीय सचिव राहुल प्रियंका सेना को भी जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तिल्दा नेवरा में काफी अरसे से नंदू लालवानी के द्वारा सट्टे का व्यवसाय किया जा रहा है। उनके द्वारा चलाए जा रहे सट्टे की पूरी जानकारी तिल्दा पुलिस से लेकर रायपुर के बड़े अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच को भी है, लेकिन इस सटोरियों के द्वारा पानी के तरह बहाए जाने वाले पैसों ने सभी का मुंह बंद कर रखा है।