Chhattisgarh

सोसाइटी में सट्टा लगाते 9 लोगों को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की दुर्ग जिला पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना इलाके में बने एक सोसाइटी में सट्टा लगाते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने धंधे से जुड़े सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि महादेव ऐप (  maha dev satta app)के मुख्य निर्माता दुबई में बैठा हुआ है। इस गैंग के सभी आरोपी महादेव मोबाइल ऐप के जरिए मैच आदि पर सट्टा लगाते हैं। सट्टा लगवाने के लिए युवाओं को वेतन पर भर्ती किया जाता है।

रायगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने नीलकर ऑनलाइन ( online )सट्टा एप शुरू किया था.

पुलिस के अनुसार दुर्ग-भिलाई केसौरभ चंद्राकार , रवि उत्पल, कपिल चेलानी और रायगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने नीलकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप शुरू किया था. आरोपियों ने हैदराबाद के सबसे बड़े सटोरियों से लिंक किया। पूरे देश में उनका एप चल रहा है.। उसके बाद विदेश शिफ्ट हो गए. इसमें सरिया, सरफाम कपड़ा , स्क्रैप वालों ने पैसा लगाया है. दुर्ग-रायपुर में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज है।

तीन लैपटॉप 15 मोबाइल( mobile) और नकदी बरामद

इन लोगों से पुलिस ने तीन लैपटॉप 15 मोबाइल और नकदी बरामद की है। यह आरोपी महादेव नाम के मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे।

ऑनलाइन सट्टा एप चलाने वाले सरगना की 14 फरवरी को शादी

दुर्ग-भिलाई के चर्चित ऑनलाइन सट्टा एप चलाने वाले सरगना की 14 फरवरी को शादी है. भिलाई की 26 साल की युवती से रिश्ता तय हुआ है.युवती का परिवार विदेश चला गया है. पिछले 10 दिनों से सरगना की शादी का आमंत्रण कार्ड बंट रहा है. राज्य के कई कारोबारी, बड़े नेता से लेकर अधिकारियो समेत 700 लोगों को न्यौता भेजा गया है. इस शादी पर ED की भी नजर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!