सरकार का बड़ा तोहफा: अब गांव के अस्पतालों में भी मिलेगी शुगर और थायराइड की मुफ्त दवाएं

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब सर्दी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त के अलावा शुगर, थायराइड, खून पतला होने वाली दवाएं भी मरीजों को मिलेंगी. अभी ये दवाएं केवल जिला या मेडिकल कॉलेज में ही दी जाती हैं. इसलिए इस मर्ज के बीमारों को बार-बार गांव से दूर शहर के मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल जाना पड़ता है. गांव के अस्पतालों में दवाएं मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी.
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई दवाइयों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी दवाओं की सूची में बढ़ोतरी कर दी है. प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में 146 किस्म से बढ़ाकर 247 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 196 से बढ़ाकर 365 किस्म की दवाएं सप्लाई की जाएंगी.
उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी 146 किस्म की दवाएं
बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में अभी केवल सामान्य सर्दी जुकाम की दवाएं ही उपलब्ध कराई जाती हैं. अब यहां प्राइमरी हेल्थ सेंटरों की तरह 146 किस्म की दवाएं सप्लाई की जाएंगी. इन दवाओं में एंटी बायोटिक और दर्द का इंजेक्शन भी शामिल रहेंगे. यानी अभी तक जो इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हो रहा है वो सुविधा उप स्वास्थ्य केंद्रों में मुहैया कराई जाएगी.
मरीजों को मिलेगी राहत
वहीं ग्रामीण इलाकों में दवाओं की कमी के कारण कई बार मरीज परेशान होते है. गंभीर बीमारियों की दवाएं घर के पास मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी. साथ ये समीक्षा की भी जाएगी कि इस प्रयोग में किसी तरह की खामी तो नहीं है. कमियां मिलने पर उन्हें दूर किया जाएगा ताकि ये सिस्टम बेहतर तरीके से संचालित हो.







