ChhattisgarhRaipur

डीजल से भरे टैंकर में लगी आग, पेट्रोल पंप के समीप खड़ी थी गाड़ी, बड़ा हादसा टला

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा टला। दरअसल, विधानसभा रिंग रोड 3 में अचानक से डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। लेकिन आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। जिस स्थान के पास टैंकर में आग लगी थी वहां से पेट्रोल पंप कुछ ही दूर पर था जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की टीम की तत्परता से ये बड़ा हादसा टल गया।

मंदिर हसौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आचनक गाड़ी के इंजन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। सामने का हिस्सा जैसे जलना शुरू हुआ तत्काल इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुची। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। टैंकर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था, ब्लास्ट होने की संभावना थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!