ChhattisgarhRaipur

गुरुगोविन्द सिंह जंयती पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा…जाने कब

रायपुर : सिक्खों के 10वें गुरु साहिब श्री गुरुगोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस गुरुपर्व के पहले गुरुव्दारा प्रबंधक कमेटी गुरुनानक नगर रायपुर व्दारा शनिवार 17 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा गुरुव्दारा गुरुनानक नगर रायपुर से दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ हो कर तेलीबांधा चौक, जीई रोड से कैनाल रोड होते हुए रात 8.30 बजे तक गुरुव्दारा गुरुगोविन्द नगर, पंडरी गुरुव्दारा में समाप्त होगी।

Related Articles

गुरुव्दारा गुरुनानक नगर, रायपुर की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रितपाल सिंह चंडोक, सरदार जे.एस. भाटिया, सरदार जी.एस. बॉम्बरा, सरदार जीत सिंह खनूजा, गुरुव्दारा स्टेशन रोड, गुरुव्दारा टाटीबंध, गुरुव्दारा महावीर नगर, गुरुव्दारा गोविन्द नगर पंडरी, गुरुव्दारा हीरापुर, गुरुव्दारा देवपुरी के प्रतिनिधि दशमेश सेवा सोसायटी, छत्तीसगढ़ सिक्ख कौंसिल, बाबा दीप सिंह सेवा दल, छत्तीसगढ़ सिक्ख संगत तथा छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर के पदाधिकारियों ने सभी समाज के लोगों से इस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

शोभा यात्रा में सबसे आगे के वाहन में विशाल नगाड़ा होगा उसके पीछे 5 सिंह घुड़सवार होगें। इसी क्रम में पंजाब का पाईप बैंड, दिल्ली की गतका टीम व्दारा शौर्य प्रदर्शन होगा जो प्रमुख स्थानों में अपना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद पानी के ट्रैंकर और सफाई सेवादारों व्दारा गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के रास्तों की सफाई करेगी। इसमें नगर पालिक निगम रायपुर की सहायता ली जाएगी। इसी क्रम में 5 निशान साहिब व पंज प्यारे होगें। इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पालकी की सवारी होगी। लोग पालकी साहिब को नमन कर अथवा माथा टेक कर प्रसाद ले सकेगें। इसके बाद विभिन्न गुरुव्दारों के कीर्तन के जत्थे शामिल होगें। शोभा यात्रा के पूरे रास्ते में लाऊडस्पीकर से निरन्तर कीर्तन और शोभा यात्रा का ग्रैंड चैनल टेलिविजन व्दारा सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। शोभा मार्ग में विभिन्न श्रध्दालुओं व्दारा जगह जगह पर नाश्ता, चाय भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। शोभा यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ सिक्ख सेवादार और वालिंटियर रहेगें। शोभा यात्रा की समाप्ति पर गुरुव्दारा गोविन्द नगर पंडरी में होगी जहां गुरु का लंगर प्रसाद के रुप में सभी संगत को परोसा जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!