Chhattisgarh

प्यार में नाकाम सिरफिरे आशिक ने लड़की के सामने लगाई खुद को आग…

CG NEWS जशपुर जिले में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. 70 फीसदी झुलसा हुआ युवक अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा पहले उसे जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. बगीचा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शादीशुदा युवक की लड़की से बात होती थी. लड़की ने जब उससे बात करना बंद कर दिया तो वह नाराज हो गया. गुस्साए युवक ने लड़की के घर के सामने पहुंच कर खुद को आग लगा ली. वह 70 फीसदी तक झुलस गया है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है..

दरअसल, जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पोर्टेगा में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. सामने आया है गांव के रहने वाले युवक की किसी लड़की से दोस्ती थी. दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी हुआ करती थी. कुछ दिनों पहले लड़की को पता चला कि युवक शादीशुदा है तो उसने बात करने से मना कर दिया और युवक का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. इधर, एक तरफा प्यार में पड़ा युवक लड़की से बात करने के लिए परेशान हो रहा था. मगर, लड़की ने संपर्क तोड़ दिया था.

70 फीसदी झुलसा युवक

जशपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक का जरुरी इलाज किया और फिर उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक युवक 70 फीसदी झुलस गया है. उसका चेहरा, छाती, हाथ, पैर सब कुछ बुरी तरह से तरह से झुलसे हुए हैं. गंभीर हालत के चलते ही उसे रेफर किया गया है.

मामला किया गया है दर्ज

वहीं, बगीचा थाना प्रभारी का कहना है कि एक-तफरा प्यार में युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर जला लिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button