ChhattisgarhRaipur

तीस फीट ऊंचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौत, ग्रामीण फैक्ट्री के सामने कर रहे हंगामा

धरसींवा : औद्योगिकी इकाइयों में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में सिलतरा स्थित भगवती स्पंज में तीस फीट ऊंचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण फैक्ट्री के सामने हंगामा कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, भगवती स्पंज में शेड निर्माण का काम कर रहा प्रेम मेरिशा तीस फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को घंटों बाद दी गई. घटना से आक्रोशित सिलतरा के ग्रामीण सुबह से फैक्ट्री के सामने उचित मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं.

ग्रामीणों के जमावड़े की वजह से एसकेएस की ओर जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस बात की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और टीआई शिवेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!