Chhattisgarh

एसीबी-ईओडब्ल्यू ने नायब तहसीलदार को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, बेजा कब्ज़ा हटाने के लिए मांगी थी रकम

कोंडागांव। भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) की टीम ने एक और अफसर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ताजा मामला कोंडागांव जिले का है, जहां नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता राधाकृष्ण देवांगन ने अपनी निजी भूमि से बेजा कब्जा हटवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। इस कार्य के बदले नायब तहसीलदार दिनेश ठाकुर ने 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी। परेशान शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सीधे एसीबी कार्यालय को दी।

सूचना की पुष्टि होते ही एसीबी की विशेष टीम ने ट्रैप योजना बनाई। तय समय और स्थान पर जब शिकायतकर्ता ने पैसे सौंपे, तभी मौके पर मौजूद टीम ने नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया। अधिकारी के पास से पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने ACB की तत्परता की सराहना की है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button