शादी का झांसा देकर युवती के साथ ‘लव-सेक्स और धोखा, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक थाना तुमला क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह इसके दुकान में आकर सामान खरीदाता था और फोन पे के जरिए पेमेंट करता था। इसी बीच दोनों के मध्य मोबाइल से बातचीत होना शुरू हो गया था। 6 फरवरी को रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह ने प्रार्थिया को अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठा कर एक सूने मकान में ले जाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं उसके बाद अनेकों बार विभिन्न स्थानों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा।
आरोपी गिरफ्तार( arrest)
शिकायत( complain) के आधार पर थाना तुमला में आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पता तलाश कर आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को गिरफ्तार ( arrest) गया है।