BilaspurChhattisgarh

शारीरिक संबंध बनाकर बनाया युवती का वीडियो, वायरल करने की दी धमकी; आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर की रहने वाली युवती से एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। लड़की के घरवालों को भी ब्लैकमेल किया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है। दो साल से वह मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी है। इसी दौरान कंपनी के माध्यम से उसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम सकट में रहने वाले जगराम सैनी से हुई। दोनों आपस में बात करते थे। करीब 6 महीने पहले युवक ने युवती को ट्रेनिंग देने के बहाने राजस्थान बुलाया था। उसी समय युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा कर दुष्कर्म किया था। वहां छह महीने की ट्रेनिंग के बाद युवती वापस आ गई थी।

इसके बाद युवक अपने काम के सिलसिले में बिलासपुर आता था। तब वह युवती को होटल में मिलने के लिए बुलाता था। यहां भी वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था। लेकिन, बाद में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। तब उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दी। इसके बाद भी वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। ऐसा नहीं करने पर उसके न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। उसकी हरकतों से युवती तंग आ गई थी।

फरवरी में युवक बिलासपुर आया और युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके साथ ही उसने उसके घर वालों को गाली देते हुए ब्लैकमेल करने लगा, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। उसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी जगराम सैनी को अलवर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!