आरोपी आरक्षक शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम डंडेश्वर बंजारे है। जानकारी के अनुसार, आरोपी खुद को तलाकशुदा बताकर युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और। जब इसकी सच्चाई युवती को पता चली तो उसने शिकायत दर्ज कराई। यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित युवती ने पामगढ़ थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस लाइन में पदस्थ कॉन्स्टेबल डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा से उसकी जान पहचान हुई थी। इस दौरान उसने खुद को तलाकशुदा बताया और युवती से शादी करने की बात कही। इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसके साथ बलात्कार करता रहा। इस बीच युवती को पता चला कि कॉन्स्टेबल शादी शुदा है और उसका तलाक नहीं हुआ है। जिसके बाद इसकी शिकायत पीड़िता ने पामगढ़ थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी को 3 दिसम्बर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।