Chhattisgarh

CG : मोबाईल एवं पैसे लूट कर मारपीट करने वाले आरोपियों गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश निवासी स्टेशन रोड चाम्पा एवं प्रार्थी मनोज साकिन उच्चभिटठी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/06/2023 को ये लोग अपने मोटर सायकल मे थे तभी तीन लडके स्कूटी मे आये और इनके साथ मारपीट करते हुए इनके पाकिट मे रखे पैसा 8000 रूपये व आधारकार्ड एवं मोबाईल को लूट लिए कि रिपोर्ट पर थाना चाम्पा मे अपराध क्रमाक 326/23 एवं अपराध क्रमांक 327/2023 धारा 394, 34 भा दवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपियो 01. विनय उर्फ नेपाली 02. अंकित उम्र 22 वर्ष साकिन भांठापारा चाम्पा 03. अनिस कुमार उम्र 19 वर्ष साकिन मोची गली थाना के पीछे चाम्पा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 25.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Related Articles


उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक नागेश तिवारी, भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, आर. ईश्वरी राठौर, माखन साहू, डिकेश्वर साहू, नितीन व्दिवेदी, रूपनारायण बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!