Chhattisgarh

गरियाबंद में ‘सुशासन तिहार’ के तहत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, 24 अधिकारियों को नोटिस जारी

छत्तीसगढ़ सरकार के ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के तहत गरियाबंद कलेक्टर ने अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। जिलेभर के स्थानीय निकाय से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें तीन SDM भी शामिल हैं। ये अधिकारी कलेक्टर की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित थे, जबकि उन्हें अवकाश के रूप में समझा गया था। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर आवेदनों के एन्ट्री और निराकरण में।

फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने बताया कि वह कार्यालय में अनुपस्थित थे और सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक के दौरान भी बिना अनुमति के गायब हो गए थे। इस पर कलेक्टर ने उच्च कार्यालय को उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा, कलेक्टर ने आज आयोजित समीक्षा बैठक में 24 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इनमें राजिम के एसडीएम विशाल महाराणा, मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम, और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किए गए हैं।

अब तक, जिले में ‘सुशासन तिहार’ के दौरान 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों से आवेदनों को शीघ्रता से निराकरण करने का आग्रह किया और सुनिश्चित किया कि आगे कोई लापरवाही न हो।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button