Chhattisgarh

GPM में अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 03 अवैध रेत भण्डारण सील, 06 ट्रैक्टर जप्त..

खनिज नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंसधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 7 अप्रैल को स्वीकृत अस्थायी भण्डारण, अवैध भण्डारण एवं अवैध परिवहन करते वाहनो पर कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

रेत के अवैध भण्डारण जिसमें सकोला तहसील के ग्राम रूमगा अवैध भण्डारणकर्ता नारायण सिंह नायक पिता अमर सिंह नायक निवासी मटियाडांड, बुद्धलाल पिता साहिबा मैयना निवासी रूमगा, ग्राम मासुलडांड गेन्दलाल पिता गुलाली गोड़ निवासी रूमगा के द्वारा अवैध रूप से भण्डार किये गये खनिज रेत को जप्त कर नोटिस दिया गया। तहसील सकोला के ग्राम कोलबिर्रा एवं पथर्रा में स्वीकृत रेत के अस्थायी भण्डारण अनुज्ञा का निरीक्षण किया गया। मौका जाँच में भण्डारण स्थल पर अनियमितता पाए जाने पर उक्त भण्डारण को सील कर अनुज्ञप्तिधारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। ग्राम सिलपहरी मालटोला के सोन नदी क्षेत्र एवं ग्राम पथर्रा के सोन नदी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए कुल 2 ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर कलेक्टर परिसर एवं पुलिस चौंकी कोटमीकला की सुरक्षार्थ में दिया गया।

इसी तरह 08 अप्रैल को तहसील पेण्ड्रारोड ग्राम गिरवर में अवैध परिवहन करते पाए गए रेत के 2 ट्रेक्टर एवं गिट्टी के 1 ट्रेक्टर जप्त कर पुलिस थाना गौरेला की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ दिया गया। साथ ही ग्राम अडभार में रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 1 ट्रेक्टर जप्त कर रक्षित आरक्षी केन्द्र अमरपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ दिया गया। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनिज अमला द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button