ChhattisgarhRaipur

सड़क हादसे के बाद विवाद, चाकू से हमला; दो आरोपी गिरफ्तार…अन्य की तलाश जारी

Raipur Road Accident Dispute: रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के बाद हुआ विवाद गंभीर रूप ले लिया। इस घटना में चाकू से हमला और मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles

घटना 16 अगस्त 2025 की रात की है। प्रार्थी सुजीत सिंह की बहन ने सूचना दी कि उसका भांजा अस्वीन सिंह अपनी इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी से महावीर चौक सिग्नल पार कर रहा था। तभी श्याम नगर तेलीबांधा की ओर से आ रहे एक्टिवा सवार रंजीत सिंह ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और आरोप है कि रंजीत सिंह और उसके साथियों ने अस्वीन के साथ मारपीट कर दी।

स्थिति बिगड़ने पर सुजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सवाल किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और चाकू से हमला किया। इस दौरान सुजीत के पिता सुभाष सिंह को भी पीटा गया।

मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया। एण्टी क्राइम एंड साईबर यूनिट तथा न्यू राजेन्द्र नगर थाना टीम ने संयुक्त छानबीन करते हुए आरोपियों की पहचान की और छापेमारी कर रविंदर सिंह (18) निवासी महावीर नगर और हरकीरत सिंह (18) निवासी काशीराम नगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!