Chhattisgarh

दो बाइक की टक्कर के बाद ट्रक की चपेट में आया शख्स, मौके पर मौत; 2 घायल

रायगढ़। जिले के पुसौर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद बाइक सवार शख्स ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का बेटा और नाती गंभीर रूप से घायल है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुसौर बस्ती में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद सारसमाल निवासी बनमाली सिदार (50 वर्ष) सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार बनमाली सिदार का बेटा जीवन सिदार (15 वर्ष) और नाती पुष्कर माली (7 वर्ष) को भी चोट आई है। इन्हें इलाज के लिए पुसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!