Chhattisgarh

अग्रसेन जयंती 2025: पेंड्रा में अग्रसेन मेले का हुआ आयोजन,महिलाओं और बच्चों ने लगाए स्टॉल..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती के मौके पर अग्रसेन जयंती समारोह समिति की ओर से अग्रसेन भवन पेंड्रा में शनिवार को अग्रसेन मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में समाज के महिला पुरुष एवं बाल बच्चों ने तरह तरह के व्यंजनों एवं खेलो की दुकानें लगाई ।

Related Articles

 

 

महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत अग्रसेन भवन में अग्रसेन मेला का आयोजन किया गया। अग्रसेन जी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पण कर मेले का शुभारंभ किया गया। इस मेले में अग्रवाल समाज के बच्चों और महिलाओं के द्वारा घर पर बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। श्रेष्ठ स्टॉल खाने-पीने के व्यंजन और मनोरंजन के आकर्षक स्टॉलों ने सबका मन मोह लिया। स्टाल में प्रमुख रूप से साउथ इंडियन थीम में लगे स्टॉल में इटली, सांभर बड़ा साथ ही चाट – गुपचुप, दबेली, मैगी, चाय, ब्राउनी, चटपटा भेल, आइस्क्रीम सहित मेले में लगे अनेक प्रकार व्यंजनों और गिलास गिराओ, रिंग फेंको जैसे गेमो का समाज जनों ने जमकर आनंद उठाया।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने मेले में महिलाओं व बच्चों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। साथ ही बच्चों द्वारा मेले में किए गए प्रयासों पर उनकी हौंसला अफजाई भी की।

 

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!