ChhattisgarhRaipur

IAS चंदन संजय त्रिपाठी के लिए कृषि विभाग होगी सबसे बड़ी चुनौती

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 2016 बैच की आईएएस अधिकारी चंदन संजय त्रिपाठी को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। वह भी ऐसे समय में जब ईडी की नजर इस समय इसी विभाग पर है। दरअसल चंदन त्रिपाठी से पहले कृषि विभाग की जिम्मेदारी आईएएस रानू साहू पर थी।

Related Articles

22 जुलाई को ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर 3 दिन की कस्टडी मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने रानू साहू को ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। 3 दिनों की कस्टडी में पूछताछ के बाद साहू को 25 जुलाई को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने साहू को 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 4 अगस्त को रानू साहू को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ऐसे में ईडी की टीम कृषि विभाग के दस्तावेज भी खंगाल सकती हैं। इन सबके बीच कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का संचालन एवं किसानों को समय पर भुगतान, समय पर कृषि बीमा का संचालन करना बड़ी चुनौती होगी।

इसी के साथ ही DMF में भी कृषि यंत्रों की जमकर ख़रीदी हुई है जिनकी RC भी विभाग के पास नहीं है। इनके तथाकथित कुछ हाई प्रोफ़ाइल सप्लायर ही हैं जो पूरे विभाग की सप्लाई कर रहे हैं। इसके अलावा संचनालय में लंबे समय से जमे कर्मचारी जो कहीं न कहीं भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बन चुके हैं इनको कसने के साथ नकली बीज एवं अमानक पेस्टीसाइड के विक्रय पर रोक और ऑर्गेनिक के नाम पर कैमिकल युक्त दवाओं से किसानों का नुकसान करने वाले दुकानदारो व सप्लायर्स पर किस तरह लगाम लगा पाती हैं यह भी देखने वाली बात होगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!